Aaj Samaj, (आज समाज), Team of Anti Narcotics Cell, इशिका ठाकुर , करनाल:
करनाल एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने एक आरोपी को गांजा फूल पत्ती रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता भरत लाल ने जानकारी दी कि 27 अप्रैल को उप निरीक्षक सिंह राज एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम अपराध रोकथाम के लिए नमस्ते चौक करनाल के पास मौजूद थे।
आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम गांजा फूल पत्ती हुई बरामद
उसी समय टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुनील चौधरी पुत्र बलबीर सिंह सेक्टर-04 करनाल निवासी गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है और अपनी डिस्कवर मोटरसाईकिल नम्बर पर सवार होकर दशहरा ग्राउण्ड सेक्टर-04 में ग्रीन बैल्ट के नजदीक बैठा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिस देकर आरोपी को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई व पुलिस ने आरोपी की मोटरसाईकिल को भी कब्जे में ले लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि आरोपी कई महिने पहले बाहर हजार रूप्ये प्रति किलोग्राम के भाव से सात किलोग्राम गांजा फूल पत्ती पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। उस गांजे में से अधिकतर गांजा आरोपी ने नशे के आदी लोगों को दो से तीन गुना महंगे दाम पर बेच दिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में गांजा पत्ती सप्लायर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें : Popular Radio Programs मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर देश का हर नागरिक उत्सुक : राजेश सपरा
यह भी पढ़ें : Reliance Jio True 5G चारधाम मंदिर परिसरों में जियो की ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च