- अपराधियों पर कार्रवाई करते समय उनकी जाति धर्म नहीं देखा जाता: डीजीपी शत्रु जीत कपूर
Aaj Samaj (आज समाज), Team Monitoring System, करनाल, 16सितम्बर, इशिका ठाकुर :
हरियाणा के डीजीपी शत्रु जीत कपूर शनिवार को करनाल पहुंचे ,जहां उन्होंने सेक्टर 7 स्थित आईजी कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि नूह में कई केस हुए हैं। वहां पर अब तक 595 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 100 से ज्यादा मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं,150 से 200 लोगों को एतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है ,कई केस में चार्जशीट दाखिल हो गई है और कई केस में चार्ज शीट दाखिल होनी है । डीजीपी ने कहा की इन सभी मामलों पर सबूत के आधार पर करवाई की जा रही है और ऐसे मामलों में किसी भी अपराधी की जाति, धर्म नहीं देखी जाती।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल, महिला सुरक्षा, बेहतर जन सुनवाई, गैंगस्टर्स पर अंकुश और रोड सेफ्टी आदि हैं। इसके लिए करनाल रेंज के सभी एसपी, डीएसपी, एसएचओ और ग्राम पहरियो से बैठक की का रही है । टेक्नोलोजी के प्रयोग से पुलिस जांच को बेहतर बनाने पर फोकस किया जा रहा है ।
महिला सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए डायल 112 और महिला हेल्प लाइन 1091 को इंटीग्रेट किया गया है । प्रदेश के गुरुग्राम और रोहतक जिले में अध्ययन किया गया । स्कूल , कॉलेज जाने वाली छात्राओं, ऑफिस वर्किंग वुमन को डायल 112 पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया है ।
उन्होंने कहा कि ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम अक्तूबर से शुरू किया जाएगा । लोकेशन शेयरिंग के लिए प्राइवेट टैक्सी शामिल किया गया है । आटो में महिला की सीट के सामने ऑटो का नम्बर और ड्राइवर का नाम अंकित करने के निर्देश दिए गए है ।
प्रदेश में महिला सुरक्षा को देखते हुए हॉट स्पॉट चिन्हित किए जायेगे । शहरो से लेकर गांवो तक जिन स्थानों पर महिलाओ और लड़कियों को असुरक्षा लगती है वहा सुरक्षा इंतजाम करने पर फोकस किया जाएगा। हरियाणा में पुलिस फीड बैक सिस्टम शुरू किया गया है । सभी जिलों के पुलिस थानों की परफॉर्मेंस जांची जायेगी ।
सोशल साइट पर वेतन वृद्धि को लेकर अभियान चला रहे है
ग्राम प्रहारियो को चिन्हित एरिया दिया जायेगा । जिन स्थानों पर क्राइम नही होता वहा फोर्स नही होगी ।हरियाणा पुलिस कर्मचारी सोशल साइट पर वेतन वृद्धि को लेकर अभियान चला रहे है । इस सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि देश के सभी प्रदेशों की तुलना में हरियाणा पुलिस के पे स्केल सबसे बेहतर है । इस तरह को डिमांड पर सरकार और फाइनेंस विभाग फैसला करता है । पुलिस कर्मियों को विकली आफ मिलता है । एससीआरबी के डाटा को लेकर डीजीपी ने कहा कि ये मसला है जिसका जल्द समाधान होगा ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कैथल अभिषेक जोरवाल, करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : MP Nayab Singh Saini : योजना के पात्र आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों को दुरुस्त करवाकर दें ऋण
यह भी पढ़े : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास