World Test Championship : डब्ल्यूटीसी फाइनल से तीन कदम दूर टीम इंडिया

0
160
World Test Championship : डब्ल्यूटीसी फाइनल से तीन कदम दूर टीम इंडिया
World Test Championship : डब्ल्यूटीसी फाइनल से तीन कदम दूर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से बढ़ेगा मनोबल

डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में फिर नंबर एक पर पहुंची टीम

World Test Championship (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने न केवल डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं बल्कि उसकी तरफ मजबूती से कमद बढ़ा दिए हैं। अब टीम इंडिया को तीन जीत की और जरूरत है। ज्ञात रहे कि ऑस्ट्रेलिया आने से पहले भारतीय टीम अपने घरेलु मैदानों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार गई थी। जिसके बाद टीम की चौतरफा आलोचना हुई थी। लेकिन पर्थ टेस्ट में कई नए खिलाड़ियों के साथ जिस तरह से टीम ने मेजबान टीम को शिकस्त दी है उससे उसने आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है।

फिर से टेबल टॉपर बना भारत

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उनका अंक प्रतिशत भी 58.33 से सुधरकर 61.11 का हो गया है। वहीं, आॅस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी शिकस्त के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया। उनका अंक प्रतिशत 57.69 का हो गया। बता दें कि, इस मैच से पहले भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से सीरीज जीतनी थी। पहला मैच जीतने के बाद अब टीम को तीन और मुकाबले अपने नाम करने होंगे।

238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई टीम ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का वियजी आगाज करते हुए पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत लिया है। जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम चौथे दिन दूसरे सेशन में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जब मेजबान टीम मैदान में उतरी तो उसे जीत के लिए 522 रन और बनाने थे और वह 12 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी।

ये भी पढ़ें : Indian Openers New Records : सलामी बल्लेबाजों ने बनाए नए कीर्तिमान

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड

चौथे दिन मोहम्मद सिराज और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए। जिसके बाद पूरी टीम 49.4 ओवर में 238 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि स्पिनर वशिंगटन सुंदर को दो और तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नितेश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। इस हार के साथ ही मेजबान टीम सीरीज की शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई है। सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडीलेड में खेला जाएगा। जोकि दिन-रात्रि होगा और गुलाबी गेंद से होगा।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात