Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान

0
93
Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान
Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान

विश्व टेस्ट अंक तालिका में भारत को नुकसान, डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह हुई मुश्किल

Ind vs Nz Test Series (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के साथ चल रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज टीम इंडिया 2-0 से हार चुकी है। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच एक नवंबर से खेला जाएगा। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम ने बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस सीरीज में भारतीय खेमे और क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया है। जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ दिखाई दिया है। टीम इस प्रदर्शन के चलते एक दशक बाद अपने घरेलू मैदानों में कोई सीरीज हारी है।

न्यूजीलैंड ने पहली बार जीती सीरीज

भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इसी के साथ घरेलू जमीन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जीत का यह सिलसिला टूट गया। पिछली बार टीम इंडिया को 2012-13 में इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद भारत ने लगातार 18 सीरीज जीतीं। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अब टीम इंडिया को हराकर यह सिलसिला तोड़ दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि कीवी टीम भारतीय सरजमीं पर इतना प्रभावशाली प्रदर्शन करेगी। पहला टेस्ट जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था। अब उसने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से लगभग बाहर हुई टीम

न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के साथ ही टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना लगभग समाप्त हो चुका है। टीम को अब बचे हुए 6 टेस्ट में से 5 जीतने होंगे। जबकि उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घरेलु मैदान पर खेलनी है।