बेंगलुरु। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी ट्वेंटी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला गया। इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने एक ऐसी बड़ी गलती की, जिसकी सजा उन्हें मैच गंवाकर चुकानी पड़ी। भारत की हार का एक बड़ा कारण जहां उनकी बल्लेबाजी रही, तो वहीं दूसरा बड़ा कारण गलत समय पर डीआरएस लेना रहा। भारत ने रीजा हेंड्रिक्स के लिए गलत समय पर डीआरएस ले लिया और इसके बाद क्विंटन डिकॉक के समय उनके पास डीआरएस बचा ही नहीं।
भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 140 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंद पर नॉटआउट 79 रन की पारी खेली, जबकि टेम्बा बवुमा ने नॉटआउट 27 रन बनाए। मैच की शुरुआत क्विंटन डिकॉक के साथ रीजा हेंड्रिक्स ने की थी। दोनों ने तेज शुरुआत दी। पांच ओवर तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना विकेट गंवाए 34 रन था। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई।