Team India Stranded At Barbados, आज समाज, नई दिल्ली: खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम आज भी वहां से नहीं निकल पाएगी। पहले सामने आई जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया ने आज स्वदेश यानी नई दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अब गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

भारत के लिए रविवार को होना था रवाना

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की टीम ने पिछले सप्ताह शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था और उन्हें रविवार को बारबाडोस से भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन वहां आए तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। भारत ने सात रन से रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता था।

अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंचा है चार्टर प्लेन

तूफान बेरिल के खतरे को देखते हुए बारबाडोस सरकार ने हवाई अड्डे को बंद कर सभी उड़ानें रद कर दी थीं, जिस कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी व उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ, कुछ बोर्ड के अधिकारी व भारतीय मीडियाकर्मी वहीं फंसे रहे गए। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम को लेने चार्टर फ्लाइट अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंची है। एयर इंडिया की इस  विशेष चार्टर फ्लाइट का नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है।

दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से चली है फ्लाइट

चार्टर फ्लाइट दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से चली है, लेकिन अब तक बारबाडोस पहुंची की नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट को स्थानीय समयानुसार देर रात डेढ़ बजे बारबाडोस में लैंड होना था, लेकिन इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। शेड्यूल के मुताबिक, फ्लाइट के बारबाडोस से तीन जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे उड़ान भरनी थी। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।