Team India Return Journey: टीम इंडिया बारबाडोस से कल सुबह भारत होगी रवाना

0
195
Team India Return Journey टीम इंडिया बारबाडोस से कल सुबह भारत होगी रवाना
Team India Return Journey टीम इंडिया बारबाडोस से कल सुबह भारत होगी रवाना

Indian Cricket Team Return Journey Update From Barbados, आज समाज, नई दिल्ली: Team India खराब मौसम के कारण भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंस गई थी, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब टीम इंडिया का स्वदेश लौटने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है और उसके बाद बारबाडोस में आए भीषण तूफान के चलते भारतीय खिलाड़ी वहां फंस गए हैं।

  • भारत लौटने पर होगा भव्य स्वागत

एयरपोर्ट बंद होने से टीम भारत नहीं लौट पा रही

बेरिल नाम के तूफान के कारण एयरपोर्ट बंद होने से टीम इंडिया समय पर भारत नहीं लौट पा रही थी। ताजा जानकारी के अनुसार टीम इंडिया मंगलवार 2 जुलाई को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार 3 जुलाई सुबह) बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए विशेष चार्टर प्लेन से रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लिए विशेष चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है।

दिल्ली पहुंचने पर पीएम मोदी से मिलेगी टीम

चार्टर प्लेन दिल्ली पहुंचने से पहले यूके या यूएस में रीफ्यूलिंग कर सकता है। दिल्ली पहुंचने पर टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम व अन्य सदस्यों को मिलाकर दल में 70 लोग होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि कोशिश की जाएगी कि भारतीय मीडिया को भी साथ लेकर जाया जाए। टीम के भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

जीत पूरे देश के लिए गर्व की बात

टीम इंडिया की जीत पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह खिताब जीता है। यह भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब था। यह उपलब्धि हासिल करके टीम ने देश का दिल जीत लिया है।