Team ´India Reaches New Delhi: ट्राफी के साथ बारबाडोस से दिल्ली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

0
211
Team ´India Reaches New Delhi ट्राफी के साथ बारबाडोस से दिल्ली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
Team ´India Reaches New Delhi : ट्राफी के साथ बारबाडोस से दिल्ली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

Indian Cricket Team Arrived Delhi, आज समाज, नई दिल्ली: बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह दिल्ली पहुंच गई। पिछले सप्ताह भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद वहां बेरिल नाम का भीषण तूफान आ गया था जिसके कारण टीम स्वदेश रवाना नहीं हो सकी थी। तूफान थमने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले कल ब्रिजटाउन (बारबाडोस) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

  • 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी टीम 

टीम ने रविवार को भारत रवाना होना था

रोहित शर्मा की टीम ने पिछले शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था और उन्हें रविवार को बारबाडोस से भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन वहां आए तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। भारत ने सात रन से रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता था।

शाम को मुंबई में होगी विक्ट्री परेड

टीम इंडिया की वापसी पर आज शाम मुंबई में विक्ट्री परेड होगी। भारतीय टीम पहले सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी। दिल्ली एयरपोर्ट से चैंपियन टीम सबसे पहले आईटीसी मौर्या होटल पहुंची। इसके बाद टीम का कार्यक्रम प्रधानमंत्री से मिलने का है। टीम पीएमओ आवास पर पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई में शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया का विक्ट्री परेड निकाला जाएगा। यह लगभग 2 किलोमीटर का होगा।

स्वागत के लिए फैंस बेकरार

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही भारतीय फैंस चैंपियन टीम के स्वागत के लिए बेकरार हैं। भारतीय क्रिकेटरों पर स्वदेश वापसी के बाद इनामी राशि की बारिश भी होने वाली है। बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है।