Team India reached Auckland, Virat Kohli shared photo: आॅकलैंड पहुंची टीम इंडिया, विराट कोहली ने शेयर की फोटो

0
759

नई दिल्ली। टीम इंडिया करीब दो महीने के लंबे दौरे के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया 20 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई थी। टीम इंडिया वाया सिंगापुर होते हुए आॅकलैंड पहुंची है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके साथ शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं। भारत को 24 जनवरी से न्यूजीलैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
भारतीय टीम के लिए ये दौरा काफी अहम होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये टीम इंडिया का काफी अहम दौरा माना जा रहा है। भारत ने अभी तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए अपने सातों टेस्ट मैच जीते हैं। दौरे की शुरूआत पांच मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैच आॅकलैंड के ईडन पार्क में ही खेले जाने हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में आॅस्ट्रेलिया में खेला जाना है। ऐसे में पांच मैचों की टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, स्काट के, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनेर, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।
भारत-न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज के कार्यक्रम
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 (आॅकलैंड)
26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 (आॅकलैंड)
29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20 (हेमिल्टन)
31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी20 (वेलिंग्टन)
2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां टी20 (मॉन्गनुई)
एकदिवसीय मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी
दूसरा वनडे: आॅकलैंड- 8 फरवरी
तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी
टेस्ट मैचों का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: वेलिंग्टन – 21-25 फरवरी
दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च