Team India Meets PM Modi: दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिली भारतीय क्रिकेट टीम

0
252
Team India Meets PM Modi दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली भारतीय क्रिकेट टीम
Team India Meets PM Modi : दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली भारतीय क्रिकेट टीम

Indian Cricket Team, आज समाज, नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद आज सुबह दिल्ली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सबसे पहले पीएम से मिलने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दौरान अलग ही अंदाज में नजर आए।

पीएम ने खिलाड़ियों से पूछे उनके अनुभव

पीएम हाउस में प्रधानमंत्री और खिलाड़ियों के बीच हुई मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोदी प्लेयर्स से उनके अनुभव जान रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। पीएम ने खिलाड़ियों से पूछा कि उनका फाइनल मैच और आखिरी ओवर में कैसा अनुभव था।

आज शाम को नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक विजय परेड

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर की विजय परेड की व्यवस्था की है। परेड शाम पांच से सात बजे के बीच होगी। उसके बाद विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा। मुंबई में रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है।

बीसीसीआई ने की थी विशेष फ्लाइट की व्यवस्था

बता दें कि बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की थी। बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से आज तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। नई दिल्ली में उतरने के बाद टीम पहले आईटीसी मौर्य होटल पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।