नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट ही किसी क्रिकेटर का असली इम्तिहान होता है। इस लिहाज से टीम इंडिया के खिलाड़ी साल 2019 में इस परीक्षा में पूरी तरह पास हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने जनवरी में सिडनी में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ड्रॉ कराने में सफल रही। इसके बाद तो जैसे भारत का विजयी अभियान तेजी से दौड़ने लगा और अगले सातों टेस्ट टीम इंडिया ने अपने कब्जे में कर लिए। दिलचस्प बात ये रही कि टीम ने इनमें से पिछले चार टेस्ट पारी के अंतर से अपने नाम किए, जो अब एक विश्व रिकॉर्ड है। उससे भी कमाल की बात ये है कि इस साल केवल भारत ही ऐसी टीम है जो टेस्ट क्रिकेट में अपराजित रही है। टीम इंडिया ने इस साल के अपने आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से मात दी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल पहला टेस्ट आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर सिडनी में खेला। 3 से 7 जनवरी के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 622 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। मैन आफ द मैच चेतेश्वर पुजारा ने 193 और ऋषभ पंत ने 159 रन बनाए। जवाब में आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने आॅस्ट्रेलिया को फॉलोआन दिया। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने बिना विकेट खोए 6 रन बनाए और इस तरह मैच भारतीय टीम के दबदबे के साथ ड्रॉ समाप्त हुआ।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच 22 से 25 अगस्त के बीच खेला गया। भारत ने पहले खेलते हुए 297 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 222 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित कर दी। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 100 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत 318 रन से दर्ज की। मैन आॅफ द मैच अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 81 रन बनाए तो दूसरी पारी में शतक ठोकते हुए 102 रन की पारी खेली। इस मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी में इशांत शर्मा तो दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5-5 विकेट लिए।
किंग्सटन टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से मात दी। 30 अगस्त से शुरू हुए इस मुकाबले में पहली पारी में भारत ने 416 रन बनाए। मगर वेस्टइंडीज की पहली पारी इस बार भी ध्वस्त हो गई और टीम 117 रन ही बना सकी। भारत ने 4 विकेट खोकर 168 रन बनाते दूसरी पारी घोषित कर दी और इसके बाद वेस्टइंडीज को 210 रन पर समेटकर दो मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने ये मैच 257 रनों से जीता। हनुमा विहारी ने पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैटट्रिक समेत 6 विकेट हासिल किए।
वर्ष का चौथा टेस्ट भारत ने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और 203 रन से जीत दर्ज की। 2 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 7 विकेट खोकर 502 रन पर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम ने 431 रन बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 323 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम दबाव में बिखर गई और दूसरी पारी में 191 रन ही बना सकी। भारत की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
पांचवां टेस्ट पुणे में खेला गया जिसमें टीम इंडिया को पारी व 137 रन से जीत मिली। ये मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरू हुआ, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 5 विकेट खोकर 601 रन पर घोषित की। कप्तान विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमाया और 254 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 और दूसरी पारी 189 रन पर समेटी और टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली।
रांची में पारी व 202 रन से तीसरा टेस्ट जीत भारत ने साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 9 विकेट खोकर 497 रन पर घोषित की। ओपनर रोहित शर्मा ने 255 गेंदों पर ही 212 रन ठोक दिए। इस पारी में 6 छक्के भी शामिल रहे। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने फॉलोआन दिया तो मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 133 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा मैन आॅफ द मैच और प्लेयर आॅपफ द सीरीज चुने गए।
भारत और बांग्लादेश में पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से शुरू हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसकी पूरी टीम 150 रन पर सिमट गई। भारत ने 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेहमान टीम की दूसरी पारी 213 रन पर समेटकर मैच एक पारी और 130 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में 243 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच में 7 विकेट हासिल किए।
ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड बनाया। कोलकाता के ईडन गार्डंस पर 22 नवंबर से शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई। ये न केवल टीम इंडिया बल्कि बांग्लादेश का भी पहला डे-नाइट टेस्ट मैच था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 106 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 9 विकेट खोकर 347 रन पर पहली पारी घोषित की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भी 195 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच पारी और 46 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर लिया। इसके साथ ही भारत लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.