India Tour of South Africa 2024 : दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने के लिए तैयार टीम इंडिया

0
105
India Tour of South Africa 2024 : दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने के लिए तैयार टीम इंडिया
India Tour of South Africa 2024 : दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने के लिए तैयार टीम इंडिया

आठ नवंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज, भारतीय टीम की हो चुकी घोषणा

India Tour of South Africa 2024 (आज समाज), खेल डेस्क : एक तरफ जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रही है। वहीं वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घरेलु मैदानों पर चार टी-20 मैच खेलने के लिए जा रही है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया। इसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।

बता दें कि, भारतीय टीम का यह दौरा आठ नवंबर से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जो टीम चुनी है उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल को शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम

मैच पहला टी-20 मैच 8 नवंबर, शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच10 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 13 नवंबर, बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि अंतिम मैच 15 नवंबर शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

युवाओं के लिए चुनौती भरा होगा दौरा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में बीसीसीआई ने युवाओं को मौका दिया है। इनमें से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए यह दौरा किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर उसके तेज गेंदबाजों को खेलना भारतीय बैटिंग क्रम के लिए नया अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : हम बेहतर इरादे से सामने आएंगे