क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है। पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले इशांत शर्मा फिर से चोटिल हो गए हैं। उनका क्राइस्चर्च में खेलना मुश्किल है। इशांत के चोटिल होने से पहले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम चिंताएं बढ़ गई हैं। इशांत दाएं टखने में चोट के कारण शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाए। जिससे उनका मैच में खेलना संदिग्ध है। इशांत अभ्यास के लिए आए थे, लेकिन वह असहज महसूस करने लगे जिसके बाद उन्हें दाएं टखने का स्कैन कराने के लिए ले जाया गया। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है और अगर इशांत अनफिट होते हैं तो फिर उमेश यादव या नवदीप सैनी में से किसी एक को उनकी जगह पर अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। उमेश की संभावना अधिक है, क्योंकि उन्हें 45 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है।
पहले टेस्ट मैच में इशांत ने भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। वह वड़ोदरा के खिलाफ रणजी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और टखने की इस चोट से उबरने के बाद ही वह टीम से जुड़े थे। इशांत शर्मा ने वेलिंग्टन टेस्ट में कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 22.2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें छह ओवर मेडेन फेंके थे और 68 रन देकर पांच विकेट झटके थे। इशांत के नाम अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट दर्ज हैं।
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…