Ist Test Ind vs Aus : पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका

0
2284
Ist Test Ind vs Aus : पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका
Ist Test Ind vs Aus : पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका

रोहित शर्मा के बाद अब यह धुरंधर भी नहीं खेलेगा पहला टेस्ट मैच

Ist Test Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के ठीक पहले अभ्यास में जुटी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पहले मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं।

इसके साथ ही उनका न केवल पहला टेस्ट मैच बल्कि पूरी सीरीज में खेलने भी मुश्किल लग रहा है। बताया जा रहा है कि इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। इससे भारत की समस्याएं और बढ़ गई हैं। भारतीय टीम पहले ही रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से एक अच्छे ओपनर की कमी से जूझ रही है। रोहित फिलहाल भारत में हैं। अब शुभमन गिल के नहीं खेलने पर नंबर तीन स्थान भी खाली हो जाएगा।

ठीक होने में कम से कम 14 दिन लगेंगे

मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और टेस्ट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। मैच के लिए उनका समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा। अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं। उसके बाद ही किसी से नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है। चूंकि एडिलेड में दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होगा। इसलिए संभावना बनी हुई है कि वह उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।

दूसरे टेस्ट मैच से टीम से जुड़ेंगे मोहम्मद शमी

वहीं टीम के लिए राहत भरी खबर यह है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ज्ञात रहे कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में पहले मोहम्मद शमी का चयन नहीं किया गया था लेकिन इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापस जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : जसप्रीत बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा