3rd Test Ind vs Aus Day 3 Live : पहली पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया

0
73
3rd Test Ind vs Aus Day 3 Live : पहली पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया
3rd Test Ind vs Aus Day 3 Live : पहली पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया

44 रन के भीतर गवाए चार विकेट, बारिश के चलते मैच रुका

3rd Test Ind vs Aus Day 3 Live (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला है। तीसरे दिन का खेल कई बार रोका गया। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का टॉप आॅर्डर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक गया और टीम ने शुरू से ही विकेट खोने शुरू कर दिए।

जसप्रीत बुमराह की तरह ही मिशेल स्टार्क ने अपनी शानदार फार्म को जारी रखेते हुए यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को टीम के 6 रन के स्कोर पर ही पैविलियन भेज दिया। इसके बाद किंग कोहली भी तीन रन बनाकर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर मात्र 22 रन था। टीम को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा जो मात्र 9 रन बनाकर पेट कमिंस का शिकार बने। उस समय टीम का कुल योग 44 रन था। इस तरह से टीम एक बार फिर से संकट में फंस गई है जबकि वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे है।

जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट

भारत की तरफ से एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आॅस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को आउट किया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो जबकि आकाशदीप और नीतीश रेड्डी ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से दो शतक व एक अर्द्धशतक लगाया गया। जिसके चलते विश्व विजेता टीम 445 रन के शानदार स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

इस प्रकार है भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज