Team India beat Australia by 11 series wins: टीम इंडिया ने 11 सीरीज जीत से आॅस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

0
287

पुणे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से मात देकर एक नया इतिहास रच दिया है। कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया का यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आजतक टेस्ट क्रिकेट में कोई टीम हासिल नहीं कर पाई है। दरअसल, भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पुणे में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने अपनी घरेलू धरती पर दो बार लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इंग्लैंड के हाथों 2012 में घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से भारत अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। भारत की जीत का सिलसिला अभी तक बरकरार है।
साल 2013 से लेकर अब तक भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम को 1-1 बार अपने घर में टेस्ट सीरीज हराई है। वहीं भारत ने आॅस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को 2-2 बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में मात दी है। भारतीय टीम का यह जीत का क्रम 2013 से अब तक बना हुआ है। अंतिम बार भारत को उसी की धरती पर इंग्लैंड की टीम ने साल 2012 में हराया था। तब एलिस्टर कुक की टीम ने भारत को उसी की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी थी।
भारत का यह शानदार सफर फरवरी 2013 में शुरू हुआ था, जब उसने आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। इसके बाद उसने 2013 में ही वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया और फिर 2015 में दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से पटखनी दी। इसके बाद 2016 मे उसने न्यूजीलैंड को अपने घर में ही तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया। 2016 में ही भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया। इसके बाद 2017 में भारत ने बांग्लादेश को एक मैच की सीरीज में 1-0 से हराया। इसी साल भारत ने आस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से और श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। साल 2018 में भारत ने अफगानिस्तान को एक मैच की सीरीज में 1-0 से और फिर वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। अब भारत घर में बीते 32 मैचो में से 25 जीत चुका है। एक मैच में उसकी हार हुई है। 2017 में पुणे में ही आॅस्ट्रेलिया ने उसे हराया था।
घरेलू धरती पर लगातार टेस्ट सीरीज जीत
– भारत: लगातार 11 सीरीज जीत, फरवरी 2013 से अब तक जारी
– आॅस्ट्रेलिया: लगातार 10 सीरीज जीत, नवंबर 1994 से नवंबर 2000
– आॅस्ट्रेलिया: लगातार 10 सीरीज जीत, जुलाई 2004 से नवंबर 2008
– वेस्टइंडीज: लगातार 8 सीरीज जीत, मार्च 1976 से फरवरी 1996
– इंग्लैंड: लगातार 7 सीरीज जीत, मई 2009 से मई 2012
– दक्षिण अफ्रीका: लगातार 7 सीरीज जीत, मार्च 1998 से नवंबर 2001

भारत का अपने घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सफर
1. विरुद्ध आॅस्ट्रेलिया: भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. विरुद्ध वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013
3. विरुद्ध साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015
4. विरुद्ध न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. विरुद्ध इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. विरुद्ध बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. विरुद्ध आॅस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. विरुद्ध श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. विरुद्ध अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018
10. विरुद्ध वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018
11. विरुद्ध साउथ अफ्रीका: भारत को 2-0 (3) से अजेय बढ़त, अक्टूबर 2019