Team India Barbados Update: बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश रवाना, सुबह पहुंचेगी दिल्ली

0
53
Team India Barbados Update: बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश रवाना, सुबह पहुंचेगी दिल्ली
Team India Barbados Update: बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश रवाना, सुबह पहुंचेगी दिल्ली

Indian Cricket Team Returns Journey Update, आज समाज, नई दिल्ली: खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी शुरू हो गई है। पहले बताया गया था कि टीम आज नहीं निकल पाएगी, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान थमने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रिजटाउन (बारबाडोस) से स्वदेश रवाना हो चुके हैं।

बारबाडोस में आए तूफान बेरिल के कारण फंस गई थी टीम

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की टीम ने पिछले सप्ताह शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था और उन्हें रविवार को बारबाडोस से भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन वहां आए तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। भारत ने सात रन से रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता था।

सुबह छह बजे दिल्ली लैंड करेंगे खिलाड़ी

्नरोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व चैंपियन बनी भारतीय टीम गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। टीम के खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खिलाड़ियों की मुलाकात होगी।

11 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे खिलाड़ी

पीएम मोदी से चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी पीएम आवास पर होगी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्रिकेट टीम सीधे मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च निकलेगा। विक्ट्री मार्च नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगा। भारतीय क्रिकेटरों पर इस दौरान इनामों की बारिश भी होने वाली है। खुद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है।

SHARE