Team India associated with Swachh Bharat Abhiyan, Indian players play with stickers: स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी टीम इंडिया, स्टिकर लगाकर खेले भारतीय खिलाड़ी

0
328

विशाखापत्तनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खास तरीके से ट्रिब्यूट देते हुए नजर आए। दरअसल, टीम इंडिया ने जो जर्सी पहले हैं उसपर स्वच्छ भारत अभियान का स्टीकर लगा हुआ है। इस अभियान की शुरुआत पांच साल पहले हुई थी। बुधवार को टीम इंडिया के प्लेयर अपनी जर्सी पर स्वच्छ भारत अभियान का स्टीकर लगाकर खेलने उतरे। बीसीसीआई ने भी बाकायदा अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते लिखा- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता क्रांति के 5 साल पूरे होने पर टीम इंडिया ने फिर से स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर किया। उसमें कप्तान विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी दिखाई दे रहे हैं। उनकी टीशर्ट की बांह पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो (गांधीजी का चश्मा) दिखाई दे रहा है।