गुरदासपुर : सरकारी अध्यापकों की ब्लाक स्तरीय नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी सिखलाई शुरू

0
368
while teaching
while teaching

गगन बावा, गुरदासपुर :
शिक्षा विभाग की ओर से नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी अध्यापकों की ब्लाक स्तरीय सिखलाई शुरू हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी हरपाल सिंह संधावालिया ने बताया कि सभी 19 ब्लाकों में सेकेंडरी अध्यापकों की एक दिवसीय सिखलाई शुरू हो गई है, जिसके पहले दिन ट्रेंड रिसोर्स पर्सन ने गणित और पंजाबी अध्यापकों की नैस संबंधी ट्रेनिंग करवाई ताकि बच्चों को योजनाबद्ध ढंग से नैस की तैयारी कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि अध्यापकों में इस ट्रेनिंग के प्रति काफी उत्साह पाया जा रहा है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा ने बताया कि प्राइमरी स्तर पर सभी अध्यापकों की दो दिवसीय ट्रेनिंग शुरू की गई है। इसमें पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम के सदस्यों की ओर से टीचरों को नैस की तैयारी के लिए सभी विषयों की सिखलाई दी जा रही है। ज्ञात रहे कि नैस की तैयारी संबंधी सभी शिक्षा अधिकारियों की शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से सिखलाई करवाई जा चुकी है। इस बीच आज डिप्टी डीईओ लखविंदर सिंह, डिप्टी डीईओ बलबीर सिंह, डीएमएस मनजीत सिंह संधू, शिक्षा सुधार टीम, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसरों व पढ़ो पंजाब टीम की ओर से सिखलाई सेंटर विजिट कर ट्रेनिंग का जायजा लिया गया। उधर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुल्लर में पहले दिन स्कूल खुलने पर बच्चों की आमद की खुशी में सावन माह मनाया गया।