Himachal News : गैर शिक्षक कार्य से दूर रहेंगे ‘शिक्षक’

0
137
गैर शिक्षक कार्य से दूर रहेंगे ‘शिक्षक’
गैर शिक्षक कार्य से दूर रहेंगे ‘शिक्षक’
रिलिविंग पर नई शर्त, शिक्षा निदेशक ने भेजा सभी उप निदेशकों को सर्कुलर
Himachal News (आज समाज)शिमला। शिक्षा में गुणात्मक सुधार में जुटी राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को गैर शैक्षिक सहित अन्य कार्यों से दूर रखा जाएगा। यदि जरूरी हुआ तो ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। शिक्षकों की ड्यूटी किसी अन्य कार्य में लगने के चलते स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। कई बार ड्यूटी ज्यादा दिनों तक की लगती है।
उन दिनों बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती। इसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर दिखता है। अब विभाग ने निर्णय लिया है कि शिक्षकों से अब पढ़ाने के अतिरिक्त दूसरा कोई काम नहीं लिया जाएगा। यदि किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी काम में लगाना जरूरी है तो उसके लिए निदेशालय के ध्यान में मामला लाना होगा। स्कूल प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक निदेशालय को यह मामला भेजेंगे। निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद ही शिक्षकों को रिलिव किया जाएगा। यदि निदेशालय मंजूरी नहीं देता तो शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगेगी।
शिक्षक संगठन भी यह मांग उठा चुके हैं। शिक्षकों का कहना है कि ड्यूटी अन्य जगह लगने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। यदि रिजल्ट खराब आता है तो उसके लिए शिक्षकों को दोषी ठहराया जाता है। हालांकि कई शिक्षक खुद भी अपनी ड्यूटी किसी अन्य तरह की गतिविधियों में लगा देते हैं। अब वे भी ऐसा नहीं कर सकेंगे।