Haryana News: हरियाणा में जल्द होंगे शिक्षकों के तबादले

0
88
Haryana News: हरियाणा में जल्द होंगे शिक्षकों के तबादले
Haryana News: हरियाणा में जल्द होंगे शिक्षकों के तबादले

प्रक्रिया शुरू, विभाग ने दिए डाटा अपडेट करने के निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही शिक्षकों के तबादले होंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा सचिव ने आॅनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं का डाटा तय समय सीमा में अपडेट करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को मार्च के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आॅनलाइन तबादले के दौरान किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए डाटा की सटीकता जरूरी है।

इसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा 24 जनवरी तक कर्मचारियों, स्कूलों और विद्यार्थियों का डाटा पूरा कर लिया जाए। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी लगातार इस बारे में अपडेट ले रहे हैं। गौरतलब है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग दो साल से अधिक समय के बाद शिक्षकों के लिए आॅनलाइन ट्रांसफर शुरू करने जा रहा है। जारी आदेश में कहा गया है कि जारी शेड्यूल को तय समय में पूरा करने के लिए कंट्रोल आॅफिसर सप्ताह में दो बार काम का रिव्यू करेंगे। टाइम पूरा हो जाने के बाद किसी भी डाटा अपडेट या सुधार का समय नहीं दिया जाएगा। आदेशों में कहा गया है कि इसलिए संबंधित अधिकारी दिए गए शेड्यूल के अनुसार ही डाटा अपडेट करने का काम पूरा कर लें।

27 जनवरी तक देना होगा डाटा

विभाग के द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि डाटा अपडेट होने के बाद 27 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी इसकी जानकारी संबंधित निदेशक को देंगे। विभाग के द्वारा यह आदेश महानिदेशक मौलिक शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सभी अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), निदेशक एससीईआरटी, सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, डाइट को जारी किया गया है।

शिक्षकों के पदों को युक्तिकरण 31 जनवरी तक पूरा करने के भी दिए निर्देश

कैडर परिवर्तन पॉलिसी और अन्य ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन के बारे में जानकारी को पूरा करने का काम 7 फरवरी तक पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों के पदों को युक्तिकरण 31 जनवरी तक पूरा किया जाना चाहिए। पीआरटी के इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के उद्देश्य से पीआरटी और एचटी के जिलेवार और श्रेणीवार पदों की गणना 31 जनवरी तक पूरी की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ में साफ हवा के लिए योगी सरकार ने मियावाकी तकनीकी से बसा दिए घने जगंल