आज समाज डिजिटल,नारनौल:
रविवार को नगर की यादव धर्मशाला में भारत विकास परिषद् एवं प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के तत्वावधान में कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया। शाखा सचिव नरोतम सोनी ने बताया कि लाला देवीचंद ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला एवं हरियाणा भारत विकास फाउंडेशन के से आयोजित इस शिविर में 45 पंजीकरण हुए और 40 दिव्यांगों का माप लिया गया। जिन्हें नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर का आयोजन दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं परिषद् के दिव्यांग सहायता कार्यक्रम के प्रांतीय संयोंजक संजय शर्मा की पहल पर किया गया। शिविर से काफी दिव्यांगों को लाभ मिला।
परिषद् जैसे संगठन मानवता की सच्ची निधियों में से एक: शर्मा
प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि परिषद् जैसे संगठन मानवता की सच्ची निधियों में से एक है। मानवता की सेवा में जुटे व्यक्तियों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि सेवा का अवसर उनके पुरुषार्थ या संपन्नता के कारण नहीं है, बल्कि ईश्वर की इच्छा से ही जीवन मे उपलब्ध होता है। प्रांतीय उपाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा ने स्थापना दिवस, भारत विकास परिषद् के कार्यों एवं प्रकल्पों पर विस्तार से प्रकास डाला। विशिष्ठ अतिथि बजरंग लाल अग्रवाल ने कहा कि जीवन में सेवा से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है द्य मानवता को समर्पित जीवन ही श्रेष्ठता की निशानी है। बाल कल्याण परिषद् ने नोडल अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि संस्कारों और सेवा का जो संगम भारत विकास और प्रगतिशील ट्रस्ट के कार्यों में देखने को मिलता है वह अनूठा है। संस्था के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र भारद्वाज ने आगंतुक मेहमानों एवं दिव्यांग साथियों का अभिवादन और आभार प्रकट करते हुए सदैव उनके लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया।