Teachers’ Day, करनाल,प्रवीण सिंह वालिया: राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के महिला विंग व ब्रह्माकुमारी संस्थान सेक्टर 7 करनाल द्वारा करनाल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में हर वर्ष मनाये जाते राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सभ्य समाज व उन्नत राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्व पूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में राज योगी बीके राजेश भाई, राजयोगी बीके प्रेम बहन, राजयोगी बीके मेहर चंद, डॉ राधे श्याम शर्मा पूर्व वाइस चांसलर चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, प्रितपाल सिंह पन्नू राष्ट्रीय अध्यक्ष निफा, एडवोकेट नरेश बराना राष्ट्रीय संयोजक निफा ने मानवीय जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला व विभिन्न धर्मों में गुरु की महानता का ज़िक्र किया।
राजयोगी बीके राजेश भाई ने कहा कि हमें गुरुओं का आदर करना चाहिए क्योंकि ये ही हमारे मार्ग दर्शक है और हमे जीवन जीने की कला बताते है उन्होंने बताया कि हमे बीके बहनों की सहायता ले कर समाज में आध्यात्मिक क्रांति लानी चाहिए। तो वहीं ब्रह्माकुमारी सेक्टर सात केंद्र प्रमुख बी के प्रेम बहन सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके ऋणी है कि आपने कई दशकों तक समाज को सही दिशा दिखाई और अच्छे नागरिक बनाने में अपना जीवन व्यतीत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चौधरी डॉ राधे श्याम शर्मा ने सम्मान प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों को बधाई दी व उन्हें आधुनिक भारत का असली निर्माता बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को पंचतंत्र और धार्मिक ग्रंथों से अवगत करवाने की ज़रूरत पर बल दिया जिस से वह अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जान सके और उन्हें अपनाने का प्रयत्न कर सके। निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि गुरु और शिक्षक में अंतर है। शिक्षक केवल भौतिक शिक्षा देता है जबकि गुरु अपने विद्यार्थी के बाहरी विकास के साथ साथ उसे अच्छा इंसान बनाने के लिए भी प्रयास करता है। इसलिए सभी शिक्षक बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य दें।
कार्यक्रम का आग़ाज़ दीप शिखा व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित निफा महिला विंग से निफा महिला विंग सदस्य अंजू शर्मा संरक्षक, वीना खेतरपाल, पूनम पसरीचा व जसजीत सूद राष्ट्रीय संयोजक महिला विंग, ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर भारती भारद्वाज, महासचिव डॉक्टर निशा गुप्ता, परियोजना निदेशक डॉ हर्ष सेठी, कार्यकारिणी सदस्य अनिता पुंज, नीरू सेतिया, मीनल मदन, संध्या गोयल, रितु अरोड़ा, अकाधना डोगरा, तनुजा सचदेवा, अनिता शर्मा, वीरपाल कौर, अनिता शर्मा व नीरज गुप्ता शामिल हुए।
इन अध्यापकों को किया सम्मानित –
सुश्री वीना खेतरपाल, डॉ. जसजीत सूद, ममता बंसल, डॉ. हर्ष सेठी, डॉ. पूनम पसरीचा, मीनल मदान, डॉ. भारती भारद्वाज, डॉ. निशा गुप्ता, आराधना डोगरा, अनिता पुंज, हरजीत कौर, तनुजा सचदेवा, रेखा चौहान, संध्या रानी, नीरू सेतिया, नीतू खेत्रपाल, नीरज गुप्ता, विम्मी चंदना, मनप्रीत कालरा, कमलजीत, अनु सपरा, शालिनी जैन, सुरजीत कौर, नम्रता उतरेजा, ईशा मल्होत्रा, डॉ. नीना अरोड़ा, नूतन नारंग, डॉ. शालिनी देवगन, प्रोफेस संतोष बख्शी, उषा महानी, डॉ. पंपा सेन, अंजू शर्मा, कपिला मेहता, हरमीत कौर, सोनल शर्मा, कोमल मलिक, ममता पांडे, नेहा गुगलानी, अनुप्रिया चौधरी, रितु अरोड़ा