गगन बावा, गुरदासपुर:
मेरीटोरियस स्कूल अध्यापक यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक में यूनियन ने ऐलान किया है कि वह सोमवार 30 अगस्त को जन्माष्टमी वाले दिन एक बार फिर से मोती महल की ओर कूच करेंगे और जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता वहीं डटे रहेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए यूनियन के मुख्य प्रवक्ता हरप्रीत सिंह गुरदासपुर ने कहा कि 24 अगस्त को हुई केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के ओएसडी ने की थी। इस बैठक में यूनियन नेताओं ने टीचरों को रैगुलर करने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री के ओएसडी ने बैठक में स्वीकार किया था कि शिक्षा विभाग में मेरीटोरियस स्कूलों के टीचरों को नियमित करने की मांग जायज है और इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर एक-दो दिन में इसका समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन अब उनकी इस जायज मांग को टालने की नीति अपनाई जा रही है।
उन्हें धमकाया जा रहा है। इस सब से दुखी होकर मेरिटोरियस स्कूल टीचर्स यूनियन पंजाब ने 30 अगस्त को मोती महल की घेराबंदी करने का फैसला किया है। यूनियन के प्रदेश नेता हरप्रीत सिंह ने कहा कि राखी के दिन हुई मूसलाधार बारिश में भी बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों समेत मेरीटोरियस स्कूलों के टीचरों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की थी। उल्लेखनीय है कि पंजाब के 10 मेरीटोरियस स्कूलों पीएचडी, एमफिल, यूजीसी, नेट पास शिक्षक पिछले 7 साल से ठेके पर नौकरी कर रहे हैं। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग में एसएसए/आरएमएसए शिक्षकों को नियमित करने के लिए 2018 में बनी नीति के तहत भी नियमित नहीं किया गया है।
इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलविंदर सिंह बाठ, दलजीत कौर (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. बलराज सिंह (महासचिव), सुखजीत सिंह (वित्त सचिव), अमरीश शर्मा (उपाध्यक्ष), दलजीत कौर (उपाध्यक्ष) जतिंदरपाल सिंह (उपाध्यक्ष), बिक्रमजीत सिंह (प्रेस सचिव), हरप्रीत सिंह (मुख्य प्रवक्ता), सतनाम सिंह (मुख्य प्रवक्ता), सीमा रानी (संगठन सचिव) और विपनीत कौर (संयुक्त सचिव) उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.