निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

0
314
Teachers got training under Nipun Haryana Mission

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना में शिक्षा विभाग निपुण हरियाणा मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) में किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ प्राचार्य डाइट व नोडल अधिकारी विजेंद्र श्योराण द्वारा किया गया। वहीं कार्यशाला के जिला समन्वयक डा. विक्रम सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा तीन तक के बच्चों को पढ़ने, लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल कराना है। प्रशिक्षण को लेकर विभागीय स्तर पर कार्यक्रम जारी किया गया है और डाइट महेंद्रगढ़ की देखरेख में इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाएगा। डा. विक्रम ने आगे बताया कि इस कार्यशाला के तहत बच्चों में बुनियादि भाषा और गणित में कौशल विकास के लिए प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कक्षा तीन तक के बच्चों को पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में बनाएंगे अपेक्षित योग्य

वहीं दूसरी एफएलएन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक राजेश दुआ व डा. नरेश कुमार ने सयुंक्त रूप से सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से इस कार्यशाला का प्रयोजन 3 से 9 आयुवर्ग व प्राथमिक से कक्षा तीसरी तक खेल विधि द्वारा बच्चों की सीखने में रुचि जागृत करना तथा भाषा ज्ञान व संख्या ज्ञान को समृद्ध बनाना है ताकि नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को समय पर हासिल किया जा सके।

सरकार ने 30 जुलाई 2021 निपुण हरियाणा मिशन की शुरुआत

एफएलएन प्रशिक्षण के जिला समन्वयक डा. विक्रम सिंह ने विशेष रूप से अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने 30 जुलाई 2021 निपुण हरियाणा मिशन की शुरुआत की। मिशन के तहत, हरियाणा यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक पहल कर रहा है की ग्रेड 1 से 3 तक के सभी छात्र ग्रेड-स्तरीय FLN सक्षम बनें। इन पहलों को एक मजबूत तकनीक-सक्षम निगरानी प्रणाली द्वारा समर्थित किया जाएगा ताकि कक्षा के अंदर और बाहर सभी कारकों को ट्रैक किया जा सके जो बच्चों के सीखने के परिणामों को प्रभावित करते हैं। कार्यशाला के अंत में प्राचार्य डाइट व कार्यशाला के नोडल अधिकारी विजेंद्र श्योराण ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कराना न केवल हमारा उत्तरदायित्व है बल्कि पहली प्राथमिक भी है। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में प्रतिभागी अध्यापकों को डाइट की तरफ से किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।