![सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते उपायुक्त, आयोजक व अन्य अतिथि। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते उपायुक्त, आयोजक व अन्य अतिथि।](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2023/09/mn-696x392.jpg)
- शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है : मोनिका गुप्ता
- एक शिक्षक हमें सफलता का रास्ता दिखाता है : डीसी
Aaj Samaj (आज समाज), Teacher’s Day program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। शिक्षक ही समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अहम भूमिका निभाता है। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज हरियाणा उदय के तहत जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभागार भवन नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही।
डीसी मोनिका गुप्ता ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्ण को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षक का बहुत महत्व है। शिक्षक के द्वारा ही नैतिक शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। प्राचीन काल गुरुकुल में माता-पिता का कर्तव्य भी शिक्षक के द्वारा ही निभाया जाता था। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें अपने शिक्षक को याद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षक हमें सफलता का रास्ता दिखाता है। शिक्षक एक अच्छे व्यवहार के लिए बहुत ही अच्छी तरह से विद्यार्थी को शिक्षित करता है। शिक्षक जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आज शिक्षा का स्तर बदल गया है जिससे शिक्षक की आज जिम्मेदारी और भी व्यापक हो गई है। आज इंजिनियर, वैज्ञानिक आदि गुरुओं की ही देन है।
इस मौके पर डीसी मोनिका गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यापकों ने गीत के माध्यम से अपने भाव रखे वही स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण के माध्यम से अपने विचार दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील, शिक्षा विभाग से रमेश सोनी व शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Reliance Jio : रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट
Connect With Us: Twitter Facebook