कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर धूमधाम से मनाया

0
415
Teacher's day celebrated with pomp by students in Krishna Vidya Mandir School

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल नूरवाला पानीपत के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर धूमधाम से मनाया गया। मंच को गुब्बारों और बैनर से सजाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सुरेश गोयल ने शिरकत की। जिन्होंने बच्चों को शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्ते के बारे में बड़े ही सरल शब्दों में बताया। इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी भाग लिया और नाटक के रूप में बड़ा ही सुंदर रोल की प्रस्तुति दी। बच्चों ने मिलकर समूह गीत वी लव यू टीचर का प्रदर्शन किया। जिसे देख कर सब मंत्रमुग्ध हो गए।

विद्यार्थियों को गुरु के सम्मान और आदर करने के बारे में बताया

इस विशेष अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन गोयल ने सभी को बधाई दी और विद्यार्थियों को गुरु के सम्मान और आदर करने के बारे में बताया। कुछ वरिष्ठ छात्रों ने इस दिन शिक्षकों की भूमिका निभाई। इन छात्रों ने कक्षा में जाकर बच्चों को पढ़ाया। और शिक्षक की वैल्यू को समझाया। मुख्य अतिथि सुरेश गोयल ने बच्चों को बताया कि टीचर डे क्यों मनाया जाता है उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है जो भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे दूसरे राष्ट्रपति थे इस अवसर पर खुशी, सिमरन और लक्ष्मी ने शानदार प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें : नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया

ये भी पढ़ें : मौत के बाद क्लेम न देने पर दो लाख का जुर्माना लगाया

Connect With Us: Twitter Facebook