Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : डॉ .एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में शनिवार को कक्षा पहली से तीसरी के विद्यार्थियों ने गुरुओं के लिए आभार इस विषय पर भाषण देते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म तिथि को याद करके हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरु वह दीपक होते हैं जो अंधेरे में रहकर भी हमें उजाला देते हैं। यह वे वृक्ष होते हैं जो खुद धूप सहकार हमें हमेशा छांव देते हैं। हमारे शिक्षकों ने हमारे माता-पिता की तरह निर्देशित किया है, और मेरे दोस्तों की तरह मुझे समर्थन दिया है, जिसके कारण हमारे दिल में उनका एक विशेष स्थान है।
शिक्षक का जितना सम्मान किया जाए उतना ही कम है
इसलिए अध्यापक का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि है हमें हमारे अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए। उनका आदर करना चाहिए। हम सभी को एक सफल इंसान बनने के लिए अध्यापकों को तहे दिल से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक एक अमूल्य व्यक्ति होता है, जो व्यक्ति की विद्यार्थी जीवन को एक बेहतर तरीके से तथा व्यवस्थित ढंग से निर्माण करता है। शिक्षक का जितना सम्मान किया जाए उतना ही कम है। शिक्षक का जितना भी धन्यवाद किया जाए उतना कम ही है।