देश बंधु गुप्ता महाविद्यालय में मना शिक्षक दिवस

0
290
Teacher's Day celebrated in Desh Bandhu Gupta College
Teacher's Day celebrated in Desh Bandhu Gupta College

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:

शिक्षक समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देता है। शिक्षक का चरित्र व शिक्षाएं छात्राओं के जीवन को प्रभावित करता है।ये शब्द ज़िला भाजपा डा अर्चना गुप्ता ने देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा।

शिक्षक राष्ट्र निर्माता: अर्चना गुप्ता

डा अर्चना ने कहा की जीवन में सैदव सकारत्मक दृष्टि कोण अपनाना चाहिए। देश व राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य समझे। शिक्षक अपना जीवन खपाकर छात्र के जीवन का निर्माण करता है। डा अर्चना गुप्ता ने महाविद्यालय की प्राचार्य 6संजू अबरोल को शाल भेंट कर वपुष्प गुच्छ देकर शुभ कामनाएं दी । डा अर्चना ने बताया की शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति सरपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है जो स्वयं एक महान शिक्षाविद थे। ये सभी शिक्षकों को सम्मान दिवस है।इस अवसर महाविद्यालय का पूरा शिक्षण स्टाफ व महाविद्यालय के पर्व छात्र। संघ अध्यक्ष प्रेम वर्मा मोजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण मेले में श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए 22 कमेटियों को सौंपी कमान:पिलानी

ये भी पढ़ें : इनसो ने रोड़वेज ट्रैफिक इंचार्ज हरवीर मान को दिया ज्ञापन

ये भी पढ़ें : मोहाली में 50 फीट से गिरा झूला, 50 घायल

ये भी पढ़ें : संकल्प योगा सेंटर ने मीनू वालिया को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् द्वारा मनाया गया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन

Connect With Us: Twitter Facebook