कैथल : बाल उपवन आश्रम में मनाया अध्यापक दिवस

0
467

मनोज वर्मा, कैथल :
स्थानीय कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित बाल उपवन आश्रम में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग ने सपत्नी शिरकत की। कार्यक्रम में सबसे पहले माँ विणा पानी के चरणों में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चों के द्वारा प्रधान रविभूषण गर्ग एवं राज रानी गर्ग को पुष्पकुंज देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से अध्यापकों के लिए सम्मान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाल आश्रम में रह रहे बच्चों कमल और विजय ने अपने मन की बात रखते हुए कहा की हमें सदा माँ पिता और गुरु तीनों रूपों में सदा सभा प्रधान रविभूषण गर्ग का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा की हम आश्रम में लगभग पिछले आठ वर्षो से रह रहे है । परन्तु हमें कभी भी ऐसा महसूस नहीं होता की हम आश्रम में है। हमें सदा यह लगता है, हम अपने घर में है। बच्चों ने कहा हम अपने आप को भाग्यशाली मानते है, की हमने अपनी शिक्षा भी रविभूषण गर्ग के सानिध्य में प्राप्त की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए रविभूषण गर्ग ने कहा कि, सभा के सभी 72 सदस्यों की मदद से ही हम सभा की समस्त व्यवस्थाओं को पूरा करने में कामयाब होते है। बाल आश्रम का वर्तमान जो भव्य रूप दिखाई देता है, वह समाज की ही देन है। रविभूषण गर्ग ने बच्चों के द्वारा उनको समर्पित इस दिन के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ने की मंगलकामना की। इस अवसर पर मानवता जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा सभा प्रधान रविभूषण गर्ग को सभा द्वारा संचालित यूनिट की सफल संचालन के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर राजरानी गर्ग,अजय श्रीवास्तव ने भी बच्चों से बातचीत की और उन्हें अध्यापक दिवस की बधाई दी।