Aaj Samaj (आज समाज),Teacher’s Day and Janmashtami festival, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्कूल में जन्माष्टमी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। बच्चों ने स्कूल को मटकी और फूलों से सजाया। राधा-कृष्ण, वासुदेव और देवकी की वेशभूषा में पहुंचे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। संस्था संरक्षक महेंद्र सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए सभी अध्यापकगण की मेहनत एवं परिश्रम की सहराना की।

चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने सभी शिक्षको को शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व की बंधाई दी और कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार दे ताकि नई पीढ़ी देश को विकसित देश की श्रेणी में ले जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है, शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है।

हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इस लिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने सभी अभिभावकगण, अध्यापकगण, स्टाफ एवं विधार्थियो का इतने अच्छे कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया तथा जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े  : Asha Worker Union Haryana: अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करों ने शहर में किया प्रदर्शन

यह भी पढ़े  : Reliance Jio : रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट

Connect With Us: Twitter Facebook