शिक्षक दिवस 2021 शुभकामना संदेश

0
1407
best wishes for 2021 teachers day.
Teachers Day 2021: भारत के इतिहास के महान पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे जीवन में शिक्षक का अहम योगदान है। आज हम अपने जीवन में जिन ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं, उसमें शिक्षक का विशेष योगदान है। इस पोस्ट में आपको शिक्षक दिवस 2021 से संबंधित तमाम जानकारियां और शुभकामना संदेश पढ़ने को मिलेंगे जिसे आप अपने शिक्षकों के साथ सांझा कर सकते हैं। यहां आपको शिक्षक दिवस पर गीत, अध्यापक पर शायरी, टीचर के लिए शायरी इन हिंदी, शिक्षक दिवस कविता, गुरु शायरी, टीचर पर शायरी इन हिंदी, टीचर शायरी, टीचर पर कविता पढ़ने को मिलेगी।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 2021

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे।

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की जिन्दगी रौशन कर देते हैं! इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Teachers Day 

Read more : Happy Teachers Day

शिक्षक दिवस शुभकामनाएं संदेश 2021

आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए हमें प्रेरणा दी है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है। मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है।

आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूं दिल से कहता हूं।

Also Read : शिक्षक दिवस 2021: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के रोचक तथ्य

Teachers Day Wishes 2021

Shabd nahi mere paas karne ko apkla dhnyawad Mujhko Guruwar chahiye harpal apka aashirwad Gyan Guruji apne mujhe anmol diya hai Mujhko jeevan me saflta ka inaam diya hai.

Stand up comedy script for Teachers Day

Guru ki mahima naa hogi kabhi kam Kar len chahe jitni unnati hum Guru ji hi dete hame achche-bure ka gyan Wo hi karaate jeevan me burai ki pahchaan.

Teachers Day Best Wishes 2021

शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं !

इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल


Funny Teachers Day Wishes 2021

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। Happy Teachers day

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!! Happy Teachers day