Aaj Samaj (आज समाज),Teacher’s Day , उदयपुर, 5 सितंबर:
नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित मूकबधिर एवं प्रज्ञा चक्षु बच्चों के आवासीय विद्यालय तथा नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया की सेवातीर्थ और हिरण मगरी क्षेत्र के शिक्षकों का निदेशक वंदना अग्रवाल ने सम्मान किया। इससे पूर्व बच्चों ने अपने गुरुओं का तिलक लगाकर प्रणाम अभिवादन किया। इस मौके पर बड़ी परिसर हेड अनिल आचार्य, थियोफिल खराड़ी और प्राचार्य अर्चना गोवलकर सहित कई साधक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Punjab Province District Barnala: कर अदा करने के बावजूद शहरवासियों को मिल रही बदबू, गंदगी, दूषित वातावर्ण।

यह भी पढ़े  : Reliance Jio : रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट

Connect With Us: Twitter Facebook