Teacher said live on Facebook in support of farmer movement, cause of death, ate poison, death:टीचर ने किसान आंदोलन के समर्थन में फेसबुक पर लाइव बताई मौत की वजह,खाया जहर, मौत

0
414

ज्ञान की रोशनी फैलाने के प्रतीक माने जाने वाले एक टीचर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली,मृतक ने शोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या करने की वजह बताई।मृतक के अनुसार वो किसानों के समर्थन में ओर कृषि बिल के विरोध में  कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।शोशल मीडिया पर मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री को बताया तो वही विपक्षी नेता दीपेंदर हुड्डा,अभय चौटाला,बलराज कुंडू आदि नेताओ की सराहना की।मृतक रोहतक के रैनक पूरा के रहने वाला था जो पेशे से निजी स्कूल में अध्यापक था।मृतक मुकेश डागर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ था वो अक्कसर टिकरी बॉर्डर पर धरने पर जाया करता था।वही पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया।

दरसल निजी स्कूल अध्यापक मुकेश डागर ने आज दोहपर फेसबुक पर लाइव आकर किसान आन्दोल के समर्थन में जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही है।मृतक का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।जब तक परिजनों को पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मुकेश ने दम तोड़ दिया था।मृतक मुकेश ने अपनी पोस्ट में कहा है कि प्रधानमंत्री जी मेरी मौत के ज़िम्मेदार होंगे,मृतक मुकेश ने कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा,अभय सिंह चौटाला ओर निर्दलीय विधायक बलराज कुडूकी इसलिए तारीफ की क्योकि ये नेता किसान आंदोलन का समर्थन कररहे है।

वही मृतक के भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो अब इन तीन कृषि कानूनों को वापिस ले क्योकि इस दौरान सैकड़ो किसान मर चुके है। वही दूसरी ओर डीएसपी गौरखपाल राणा का कहना है कि एक व्यक्ति ने शोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खाने की बात की है जिसके बाद उसकी मौत हो चुकी है।मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है और जांच की जा रही है।गौरतलब है कि एक के बाद एक कई किसानों की मौत हो चुकी है।