4 महीने पहले टीजीटी साइंस के पद पर चयनित हुई थी मनीषा
Nuh Accident News (आज समाज) नूंह: जिले के फिरोजपुर मेव के स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर आ रही एक महिला टीचर को तेज रफ्तर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला टीचर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।

रॉन्ग साइड से आ रही थी कार

फिरोजपुर मेव स्कूल के प्रधानाचार्य जाहिद हुसैन ने बताया कि गांव गांगोली जिला नूंह की रहने वाली 25 वर्षीय मनीषा अभी करीब 4 महीने टीजीटी साइंस टीचर के रूप में चयनित हुई थी। जो अपने गांव से प्रतिदिन आना जाना करती थी। आज सुबह वह स्कूटी पर सवार होकर स्कूल में आ रही थी। जैसे ही वह गांव टोंका के समीप पहुंची तो एक रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मनीषा को टक्कर मार दी।

सिर पर लगी चोट

मनीषा के सिर पर गंभीर चोट आई। जिस कारण मनीषा की मौके पर ही मौत होगई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पलवल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से रावनवमी पर अयोध्या के लिए उड़ेंगी फ्लाइट