आज समाज डिजिटल,लुधियाना:
Teacher Raped Student: इंजीनियरिंग की स्टूडैंट के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने टीचर के खिलाफ रेप करने व पोक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।(Teacher Raped Student) पुलिस ने आरोपी कीपहचान अमृतसर के रहने वाले दिनेश कुमार को नामजद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
मामले की जांच कर रही पुलिस Teacher Raped Student
पीडिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ढोलेवाल के निकट स्थित एक स्कूल में इंजीनियरिंग की स्टूडैंट है और वह उक्त आरोपी के पास एक सबजेक्ट की पढाई करती थी । उक्त आरोपी ने पहले उसके साथ वहट्सअप पर चैट करनी शुरू कर दी और बाद में आरोपी उसे साजिश कर एक होटल में ले गया, जहां पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए । आरोपी उसे हर बार जाने से मारने कीधमकी देता रहा । पुलिस के अनुसार पीडिता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है।
Read Also : गांव के जोहड़ के पास एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव: Dead Body Found Hanging From Tree
Read Also : स्वाति नैन को मिला जल शक्ति मंत्रालय का वाटर हीरो अवार्ड: Water Hero Award