नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह 15 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक मिलन समारोह में भाग लेंगे।
विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए विचार-विमर्श
मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों-अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए विचार-विमर्श कर प्रथम स्तरीय सितम्बर माह में हुई परीक्षा परिणामों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अभिभावकों के सुझाव एवं उनके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं। श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए लक्ष्यों को अभिभावकों के साथ विचार विमर्श कर कठोर मेहनत व सतत प्रयास द्वारा उनके बताए लक्ष्य तक पहुंचाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि अपने अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह के दौरान स्कूल में लेकर आए ताकि विचार विमर्श कर विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके।
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन