नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
- सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करवा जानी बच्चों की रिर्पोट
- विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है – कर्मवीर राव
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के एम.डी. कर्मवीर राव उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते सीनियर हेड संदीप यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं विद्यार्थियों को सितंबर माह तक हुई परीक्षाओं के बारे में अवगत करवाया गया।
शिक्षा ही समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराती
इस असवर पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यालय पहुंचने पर अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अध्यापक एवं अभिभावकों के विचार-विमर्शों को जल्द ही अमल में लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है तथा शिक्षा ही समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराती है। शिक्षा ने हमेशा से ही एक व्यक्ति में बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण किया है। शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं है, बल्कि शिक्षा के माध्यम से नई चीजों को सीखने के साथ-साथ अपने ज्ञान में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है, इसलिए उन्हें अच्छी नैतिकता और बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देना चाहिए। जब एक बच्चा एक उत्कृष्ट शिक्षा और अच्छी नैतिकता के साथ आगे बढ़ेगा तभी सही मायने में देश का विकास होगा।
इस मौके पर उपस्थित
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा की जरूरत है एवं शिक्षा जीवन को बेहतर बनाने वाली अपार संभावनाओं तक पहुंचाती है। शिक्षा के माध्यम से हम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सिखाते है। बिना उचित शिक्षा के हम जीवन के सभी शैक्षणिक लाभों से वंचित रह जाते हैं एवं शिक्षा जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए नई दिशा प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता जताते हुए कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप इंस्टीट्यूशन इस बारे में पूरा ध्यान देकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग ने असंध की मार्केट कमेटी के धान रिकॉर्ड को खंगाला तो राइस मिलरों में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें : हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह को एथिक्स इन स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 से किया सम्मानित
Connect With Us: Twitter Facebook