- 192 अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों की प्रगति रिर्पोट की प्राप्त
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न किड्स प्ले स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार को अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 192 प्रगतिशील अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर अपने-अपने बच्चों की प्रगति रिर्पोट प्राप्त की। उक्त जानकारी देते हुए किड्स प्ले स्कूल की हैड शिक्षिका शर्मिला यादव ने बताया कि अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की दिसम्बर परीक्षा परिणाम के बारे में अवगत करवाना था। इस बैठक में अभिभावकों ने अपने बच्चों की दिनचर्या, उनके व्यवहार, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं को संबंधित अध्यापकों के सांथ सांझा किया। विद्यालय की हैड शिक्षिका शर्मिला ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे अभिभावक इतने जागरूक व सजग है कि अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को समझते हैं।
सभी अभिभावक विद्यालय में आयोजित होने वाली मीटिंग में अवश्य आएं : प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर
विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने सभी अभिभावकों का विद्यालय में पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में अभिभावकों को भी जागरूक होकर विद्यालय तथा अध्यापकों के साथ तालमेल बैठाना चाहिए। विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास अध्यापक, अभिभावक तथा विद्यालय के त्रिकोणीय सामंजस्य से ही संभव हो पाता है। इसलिए सभी अभिभावक विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाली मीटिंग में अवश्य आएं तथा अपने बच्चों की प्रगति रिपार्ट लेते रहें। इस मौक पर पिंकी, सुषमा, रेनू, आरती, कृष्णा, रीमा, काजल खन्ना, प्रियंका, गीता, हेमा, रविंद्रा सहित किड्स प्ले का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित था।
ये भी पढ़ें : नई अनाज मंडी के गेट पर किया आढ़तीयो ने जोरदार स्वागत
ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती