आनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ एमडीयू में शिक्षक गैर शिक्षक और छात्र संघ शामिल

0
679

संजीव कुमार, रोहतक:
आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक संघ कार्यालय में शिक्षक, गैर शिक्षक और छात्र संघों की संयुक्त बैठक गैर शिक्षक संघ के प्रधान रणधीर कटारिया की अध्यक्षता में हुई। आज की बैठक में मुख्य मुद्दा आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर रहा। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए ए ,एम,वी,ए के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम डमोलीया ने कहा की हमारा संगठन विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता बाहल की इस लड़ाई में आपके साथ हैं। एसएफआई के जिला प्रधान अर्जुन ने कहा की विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को बचाने के लिए कर्मचारियों ने जो संघर्ष शुरू किया है उस संघर्ष में हम आपके साथ हैं। इंडियन स्टूडेंट आॅगेर्नाइजेशन के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद गोस्वामी ने कहा की सरकार जो आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आ रही है उसका हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है और विश्वविद्यालय की सहायता बचाओ आंदोलन में हम एक कदम आगे रहेंगे। अखिल •ाारतीय विद्यार्थी परिषद के महर्षि दयानंद विद्यालय के अध्यक्ष सनी नारा ने कहा की विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर हो रहे कुठाराघात गलत हैं, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और हमारा संगठन आपके संघर्ष में साथ रहेगा। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह से विश्वविद्यालयों में दखल दे रही है वह एक बड़ी चिंता की बात है अब समय आ गया है की स•ाी छात्र संगठन विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता बचाने के लिए एक मंच पर आकर स्वायत्तता बचाने का काम करें। छात्र एकता मंच से सुमित ने •ाी पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

स•ाी सदस्यों से गहन विचार विमर्श करने के बाद विश्वविद्यालय की स्वायत्तता बचाने के लिए शिक्षक व गैर शिक्षक और छात्र संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया और फैसला लिया गया कि 19 अगस्त को सरकार की आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध स्वरूप संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सरकार की आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का बहिष्कार करेंगे और रोष प्रदर्शन करते हुए कुलपति के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर फिर •ाी सरकार यह पॉलिसी वापस नहीं लेती तो आंदोलन की रूपरेखा बनाकर संघर्ष को तेज करने का काम करेंगे। शिक्षक संघ के उपप्रधान डॉ जगबीर नरवाल ने स•ाा को संबोधित करते हुए कहा कि हम स•ाी अपने साथ-साथ छात्रों के हित के लिए •ाी इस विश्वविद्यालय की आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करते हैं और किसी •ाी दम पर इस तरह की पॉलिसी को लागू नहीं होने दिया जाएगा। आज की बैठक में उपप्रधान राजेश गिरधर, महासचिव रविंद्र लोहिया, सह सचिव रमेश रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष विकास अहलावत, प्रेस सचिव वरुण कुमार सैनी, पूर्व प्रधान फूल कुमार बोहत, सुमेर अहलावत, कुलवंत मलिक, शिक्षक संघ के उप प्रधान डॉक्टर जगबीर नरवाल, महासचिव डॉक्टर सुधीर कटारिया, डॉक्टर प्रदीप गहलोत, एबीवीपी छात्र नेता विनय धनखड़, ए एम वी ए छात्र नेता विजय कुमार, एसएफआई छात्र नेता नितिन व प्रशांत एनएसयूआई छात्र नेता महिपाल और हिमांशु शामिल रहे।