Aaj Samaj (आज समाज), Teacher Honor Ceremony ,पानीपत : जिला पानीपत, गांव थिराना में पानीपत शिक्षा विभाग और ब्रह्माकुमारी आश्रम के “ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर” के सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इसके अतिरिक्त पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया एवं ब्रह्माकुमारी आश्रम के अन्य गणमान्य लोग विद्यमान थे। इस कार्यक्रम में एम ए एस डी पब्लिक स्कूल, पानीपत के छात्रों द्वारा  “मिलके चलो” इस देशभक्ति गीत का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुतीकरण में संगीत विभाग के अध्यक्ष गुलशन राय एवं अध्यापक अनुपम जायसवाल की मुख्य भूमिका रही। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सामूहिक गीत की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर बबीता भारद्वाज, गुलशन राय, अनुपम जायसवाल एवं विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।