• बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सीटीएम

Aaj Samaj (आज समाज)Teacher Honor Ceremony Organized At Deshbandhu Gupta College Panipat, पानीपत : मुख्यातिथि सीटीएम पानीपत राजेश सोनी द्वारा डॉ अमरदीप को आदर्श शिक्षक रत्न अवार्ड, 2023 से सम्मानित किया गया। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय, पानीपत में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से शिक्षकों और पत्रकारों को उनके क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजेश सोनी, नगर अधीश, पानीपत ने किया। कार्यक्रम संचालक ग्रीन मैन और इतिहास प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि इतिहास के क्षेत्र डॉ अमरदीप को खोजी इतिहासकार के रूप में जाना जाता है। डॉ. अमरदीप, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, राजकीय महाविद्यालय, बिरोहड़ ने आजादी का अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के जीवन संघर्ष पर 290 कार्यक्रम आयोजित करके इतिहास की समझ न केवल विद्यार्थियों में बल्कि आमजन में भी आज़ादी के आंदोलन की महत्ता का संचार किया है। कल्याणी एडुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप कल्याणी ने कहा कि डॉ अमरदीप ने शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है, इस विशिष्ट उपलब्धि के लिये डॉ अमरदीप को आदर्श शिक्षक रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

 

 

यह भी पढ़े  : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे

यह भी पढ़े  : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास

Connect With Us: Twitter Facebook