मनोज वर्मा, कैथल :
लायंस क्लब ग्रेस जिला द्वारा कुछ अध्यापकों को अध्यापक दिवस के अवसर पर सम्मानित करते हुए उपजनपद पाल वीरेंद्र मेहता ने व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब ग्रेस द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुछ अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी हरचरण सिंह छावड़ा, जयभगवान गोयल, डॉ विकास गुप्ता, रोहित सिंघल,सचिन गोयल, रणवीर राणा एडवोकेट, डॉ विजय कंसल, गोपाल भट्ट एडवोकेट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल भट्ट एडवोकेट ने किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डॉ सुमन सिरोही, डॉ प्रद्युम्न भल्ला, अमृत सचदेवा एवं निशा शर्मा के साथ कुछ अन्य अध्यापक भी सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर लेखक एवं शिक्षाविद् डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने कहा कि अपनी कविताओं से सदन को सराबोर किया । डॉ सुमन सिरोही, अमृत सचदेवा, विजय कंसल ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। हरचरण छाबड़ा ने जहां शिक्षक का दर्जा भगवान से भी ऊंचा बताया, वहीं गोपाल भट्ट ने कबीर जी के दोहे के साथ शिक्षकों को संबोधित किया। सभी सम्मानित शिक्षकों को सम्मान पत्र व शॉल ओढाकर उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब पूरे विश्व में सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था है, जो शिक्षा, जनसेवा, टीकाकरण, रक्तदान के क्षेत्रों में बढ़-चढक़र पूरे विश्व में कार्य कर रही है । इस अवसर पर वीरेंद्र मेहता ने कहा की वो निर्धन बच्चों को पढ़ाने, उन्हें वर्दीयां, जूते एवं अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध करवाने के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव संस्था के माध्यम से सेवा करने को सदा तत्पर रहते हैं।