Teacher Eligibility Test : नकल रहित परीक्षा कराने के दिए निर्देश

0
110
  • जिले में 2 व 3 दिसंबर को 14 परीक्षा केंद्रों पर 8631 परीक्षार्थी देंगे अध्यापक पात्रता परीक्षा

Aaj Samaj (आज समाज),Teacher Eligibility Test, पानीपत :  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 को लेकर उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल सभागार में सभी उप अधिक्षकों व अधीक्षकों की बैठक ली व आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 2 और 3 दिसंबर को जिले में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल रहित करवाने को लेकर प्रशासन वचनवद्ध है। जिले के विभिन्न स्कूलों में सुविधाओं से युक्त 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि इन परीक्षा केंद्र में 2 व 3 दिसंबर को 8631 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का बिना एडमीट कार्ड प्रवेश वर्जित होगा। सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की अच्छे से जांच की जायेगी। उन्होंने बैठक के दौरान सीटीएम राजेश सोनी को परीक्षा को अच्छे ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए उप अधीक्षक व अधीक्षकों की डयूटी लगाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदारी के साथ काम करना है और परीक्षा को ईमानदारी के साथ पारदर्शी तरीके से नकल रहित सम्पन्न करवाना है। उन्होंने परीक्षा के दौरान डयूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा में नकल होने से रोकना है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के किमती सामान को रखने के लिए हर परीक्षा केन्द्र पर लोकर रूम भी बनाया जाए और उसमें परीक्षार्थी का सामान पर्ची पर नाम लिखकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर पीने के पानी व शौचालय आदि की व्यापक व्यवस्था की जाए और एम्बुलेंस की भी डयूटी लगाई जाए।

उपायुक्त ने बताया कि लेवल 3 के अंतर्गत आने वाले पीजीटी लेक्चरर परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 दिसंबर शनिवार को सायं 3 से 5:30 बजे तक, लेवल 2 के अंतर्गत आने वाले टीजीटी के परीक्षार्थियों की परीक्षा 3 दिसम्बर रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और 3 दिसम्बर को ही लेवल 1 में आने वाले प्राईमरी अध्यापकों की परीक्षा सायं 3 से 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किये जायेंगे। सभी केंद्रों पर जैमर, बॉयोमेट्रिक व सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। केंद्रों पर उडऩ दस्ते तैनात किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नकल करने वालों को बख्शा नही जाएग। परीक्षा केन्द्रों  के आसपास धारा 144 लागू रहेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook