गुरदासपुर: राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर टीचर ब्रजेश कुमार सम्मानित

0
363
गगन बावा, गुरदासपुर:
राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर डीईओ सेकंडरी हरपाल सिंह संधावालिया ने सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल चीमा खुड्‌डी, ब्लॉक श्री हरगोबिंदपुर के टीचर ब्रजेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सत्यनिष्ठा और सराहनीय योगदान देने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। टीचर ब्रजेश कुमार ने कहा कि वह इसी तरह से पूरी लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे। भविष्य में भी स्टूडेंट्स की भलाई के काम इसी तरह से जारी रहेंगे। उन्होंने सम्मान के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया है।