राजकुमार खुराना,तरावड़ी:
शामगढ़ के बीच जी टी रोड़ पर एक सडक़ हादसे में अध्यापक प्यारेलाल व उसकी धर्मपत्नी की इलाज के दौरान मौत गई। जांच अधिकारी सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करनाल से अपने गांव कलसी नीलोखेड़ी जा रहे। पूना से जालंधर जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पुहंचकर घायलो को पुलिस की पीसीआर से करनाल मैडीकल कालेज पहुंचाया था। आज सुबह इलाज के दौरान अध्यापक प्यारेलाल व उसकी धर्मपत्नी हरविन्द्र कौर की मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो चालक राजकुमार निवासी गांव सदका बास जिला फिरोजाबाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और गाड़ी को कब्जे मे ले लिया।
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water
Connect With Us: Twitter Facebook