Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के पिहोवा में एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक पर तीसरी कक्षा के छात्रा के साथ मारपीट व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पेहवा थाना सदर व खंड शिक्षा अधिकारी कुरूक्षेत्र को लिखित रूप में शिकायत दी। थाना सदर पेहवा में कुलदीप सिंह निवासी डेरा सारसा ने पुलिस में शिकायत दी। उनकी बेटी पेहवा के गांव सारसा के नजदीक एक निजी स्कूल में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि बच्ची कई दिनों से सहमी रहती थी। कई बार रोने भी लग जाती थी। बच्ची ने परिजनों को बताया कि स्कूल में अध्यापिका बिना वजह कभी उसके बाल नोंचती है, तो कभी थप्पड़ व लकड़ी की फट्टी से उसे मारती है। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि वह शिकायत देने से पहले अपने एक निजी रिश्तेदार को साथ लेकर स्कूल में पहुंचे, तो अध्यापिका व प्रिंसिपल ने अपनी गलती मानने की बजाय उनसे दुर्व्यवहार किया और कहा कि अपने बच्ची को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ा लो। प्रिंसिपल ने परिजनों की सुनने की बजाय अध्यापिका का पक्ष लिया। बच्ची के पिता कुलदीप ने बताया बच्ची मानसिक तौर पर काफी आहत में है। परिजनों की मांग है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करें और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करें। वहीं मामले को लेकर सदर थाना एसएचओ नरेश कुमार से बात की गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।