- एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बेटी सुरक्षा अभियान के तहत लगाया सेल्फ डिफैंस कैंप
इशिका ठाकुर,करनाल:
एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सतीश कुमार राणा की ओर से श्री राम चरित्र मानस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेटी सुरक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय सेल्फ डिफैंस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्कूल की छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया और आत्मरक्षा के गुर सीखे।
कैंप में बेटियों को बढ चढकर भाग लेना चाहिए
मास्टर सतीश कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बेटियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि बुरे वक्त में वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके और खेलों में भी भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें। इस कैंप में स्कूल के डायरेक्टर संदीप संदीप गौतम ने एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मास्टर सतीश कुमार राणा व उनकी पूरी टीम का स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। इस तरह के कैंप में बेटियों को बढ चढकर भाग लेना चाहिए।
खेलों में भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन कर सके
मास्टर सतीश कुमार राणा ने सभी छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में अवगत कराया। जीवन में किस तरह शरारती तत्वों का मुकाबला करना है उसके बारे में भी जानकारी दी और भविष्य में खेलों में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए सभी छात्रों को प्रेरित किया। इस मौके पर बेहतरीन खिलाडिय़ों को एस.के मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ताकि वह भविष्य में भी और कड़ी मेहनत करके खेलों में भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर ट्रेनिंग के दौरान कोच सरिता रोहिल्ला, कोच करण, कोच मिथुन व मास्टर सतीश कुमार राणा द्वारा स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई।
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित