Punjab Political News : मतलब प्रस्त नेताओं को सबक सिखाएं : सीएम

0
121
Punjab Political News : मतलब प्रस्त नेताओं को सबक सिखाएं : सीएम
Punjab Political News : मतलब प्रस्त नेताओं को सबक सिखाएं : सीएम

भगवंत सिंह मान ने गिद्दड़बाहा में चुनावी सभा के दौरान साधा विपक्षी दलों पर निशाना

Punjab Political News (आज समाज), गिद्दड़बाहा : गिद्दड़बाहा उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्वंय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर खूब तंज कसा। सीएम मान ने विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मतलब प्रस्त करार देते हुए उन्हें सबक सिखाने की जनता से अपील की। इस दौरान मान ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद केवल व केवल प्रदेश व प्रदेश की जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तहर की कोई लालसा नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : बादल परिवार ने केवल अपनी तिजोरी भरी : मान

वे आम घर से हैं और आम ही रहेंगे। इसके विपरीत विपक्षी दलों के नेता हमेशा मतलब की राजनीति करते हैं। इस दौरान सीएम ने मनप्रीत बादल और राजा वड़िंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव में मतलब निकलने के बाद ऐसे नेता किसी को पहचानते नहीं हैं। एक नेता पहले गिद्दड़बाहा की जनता को छोड़कर बठिंडा चला गया था, फिर चुनाव हारकर दोबारा यहां आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया। उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे अपने नजदीकी लोगों के साथ खड़े जो हर समय उनके काम आए, जिनके घर का दरवाजा आधी रात को भी आप खड़का सकते हैं। डिंपी गिद्दड़बाहा हलके का बच्चा है और यही रहता है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Sangrur News : विकास के आड़े नहीं आएगी धन की कमी : अरोड़ा

भाजपा ने प्रदेश का बहुत नुकसान किया

सीएम ने कहा कि भाजपा ने पंजाब का बहुत बड़ा नुकसान किया है। मनप्रीत बादल तो बलिदानी भगत सिंह के गांव की मिट्टी की सौगंध खाकर भी मुकर गया है। किसानों के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग करते हुए मान ने कहा कि मोदी जब सौ रुपये सिलेंडर सस्ता कर देते हैं तो लोग खुश हो जाते हैं, मगर ये नहीं देखते की हजार रुपये महंगा भी इसी ने किया था। ऐसे नेता चुनाव के समय लालीपॉप थमा देते हैं। मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता जनता से मौके मांग मांग कर नहीं थके, अभी भी कह रहे हैं एक मौका और दे दो। जबकि अब उन्हें बैठ जाना चाहिए और नई पीढ़ी को चुनाव में मौका मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : शिवसेना नेताओं के घर हमले के चार आरोपी काबू