TDS Department of Karnal: टीडीएस के नए प्रावधानों से अवगत कराने के लिए किया गया सेमिनार का आयोजन

0
276
करनाल इनकम टैक्स के टीडीएस विभाग
करनाल इनकम टैक्स के टीडीएस विभाग

Aaj Samaj (आज समाज), TDS Department of Karnal, करनाल,31 मई, इशिका ठाकुर :
करनाल इनकम टैक्स के टीडीएस विभाग तथा जीएसटी व इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंटर्स के डायरेक्टर नितिन कुमार गोयल व स्वाति गोयल के संयुक्त प्रयास से टीडीएस से संबंधित प्रावधानों के लिए बुधवार को सेक्टर 14 में एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें इनकम टैक्स विभाग के आयकर अधिकारी शील गुप्ता मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे।

2023 के बजट में टीडीएस में किये गए नए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी

उन्होंने सेमिनार में न्यू टीडीएस टीसीएस प्रोविजन्स 2023 शीर्षक के तहत केंद्र सरकार तथा हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों से आए हुए एकाउंट्स ऑफिसर को वर्ष 2023 के बजट में टीडीएस में किये गए नए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी और अधिकारियों को बताया कि टीडीएस से संबंधित की रिटर्न में अपना डाटा ठीक और समय से भरें ताकि किसी भी तरह के जुर्माने आदि से बचा जा सके।

इस कार्यक्रम में आर पी तंवर आयकर अधिकारी इंटेलिजेंस ने भी आए सभी अधिकारियों को अपने विभाग के कर्मचारियों का टीडीएस काटते समय सभी प्रावधानों को ध्यान में रखकर ही काटे ताकि कर्मचारियों की जवाबदेही भी विभाग से कम से कम रहे इस मौके पर आयकर विभाग के इंस्पेक्टर तुल मान, दीपक नैन और योगेश, संजय मदान अध्यक्ष हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन, सीए नीरज गर्ग पूर्व चेयरमैन सी ए एसोसिएशन शाखा करनाल और पीडब्ल्यूडी ऑफिस, सीएमओ ऑफिस, पंचायती राज ऑफिस, इग्नू , बिजली बोर्ड, आई सी डब्ल्यू आर और अन्य विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : Police Personnel Retired : पुलिस विभाग में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने उपरांत करनाल पुलिस से 11 पुलिस कर्मचारी हुए सेवानिवृत

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh Congress District Convener: मनरेगा प्रोजेक्ट बंद होने से देश में लाखों लोग होंगे प्रभावित

Connect With Us: Twitter Facebook